लखनऊ AP3 न्यूज़ – बजरंग विहार, कुर्सी रोड स्थित
लाल बहादुर शास्त्री गर्ल्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में मंगलवार से सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष डॉ शिवा मनोज ने छात्राओं को सामाजिक एवं नागरिक कर्तव्यों से परिचित कराया एवं उनसे पूरी तन्मयता एवं लगन के साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वाहन के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन प्राची श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर किशोर कुमार, रजिस्ट्रार, एलबीएसजीसीएम, प्रधानाचार्य, डॉ0 दीपक श्रीवास्तव व छात्राए उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ
