लखनऊ Ap3 news- जे.पी होम्यो फार्मेसी कालेज एण्ड हॉस्पिटल के चिकित्सको प्राथमिक विद्यालय खरगपुर जागीर जानकीपुरम विस्तार मे निःशुल्क कैम्प लगाया गया।
जिसमे 380 मरीजो की जाँच कर उनको औषधि वितरण का कार्य किया गया। स्वाइन फ्लू अन्य संक्रामक रोग से बचाव के बारे मे बताया गया। साथ ही स्वच्छता के बारे मे भी जानकारी दी गई। जे.पी होम्यो फार्मेसी कालेज एण्ड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अनिल पाण्डेय , डॉ सहेन्द्र शुक्ला, डॉ रिचा सिंह , डॉ पुष्पेन्द्र आर्या, डॉ इति सिंह , डॉ पंकज अवस्थी, डॉ अखिलेश अग्रहरि, संजय कुमार वर्मा कालेज के सभी छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।