टीचरों का प्यार पाकर खुश हुए बच्चे
लखनऊ Ap3 news – जिनका कोई नही है उनका भगवान होता है । यह बात दिव्यांग बच्चों ने जब होली खेलना शुरू किए तो उनकी खुशी को देखकर यह लगा की सही मे आज भगवान इन बच्चों.के साथ खुद होली खेल रहे है।जिनको यह नही मालूम है की हमे कैसे अपनी दैनिक क्रिया करनी है।
वह जब अपने साथियों और टिचरों के बीच होली खेलना शुरू किए तो वहां का पुरा माहौल ही होलियाना हो गया था। साथ ही पुरा स्कूल परिसर बच्चों के हंसी और उछल कूद से खुश मय हो गया था। सोमवार को निराला नगर में परवरिश स्कूल में दिव्यांग बच्चों ने टिचरों के साथ जमकर होली खेली जब बच्चों के खुशी को देखकर टिचर और अभिभावक भी बहुत खुश हुए। जिनको दुनिया के बारे मे कुछ भी जानकारी नही है। जो अपनी खुद की देखभाल नही कर सकते जब उनकी खुशी देखी जाती है तो लगता है इनके साथ हर पल ईश्वर रहते है। स्कूल की डायरेक्टर कुसुम कमल ने बच्चों को अबीर गुलाल लगाकर बच्चों के साथ होली खेली इस दौरान दिपा, अंकिता मिश्रा, पवन, अजय दुबे, सहित काफी लोग रहे।