लखनऊ Ap3 News– दुलारी देवी नेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे हिंदी फिल्म दुलारी की शूटिंग नीरा हॉस्पिटल अलीगंज में दर्शाया गया जिसमें मोनिका दुबे, ईश्वरदिन , रजा मुराद, डॉक्टर गुलशन गुप्ता ने किया सीन इस फिल्म में मोनिका दुबे लीड रोल कर रही हैं यह फिल्म में एक नए अवतार में आ रही है ऐसा पहली बार हुआ है लखनऊ की पहली लड़की मोनिका दुबे जिन्होंने बॉलीवुड में लीड रोल कर रही है फिल्म लेखक निर्देशक टाइगर योगेंद्र यादव ने बताया फिल्म को 2019 सितंबर तक ऑल ओवर इंडिया रिलीज किया जाएगा। इससे पहले भी निर्देशक टाइगर योगेंद्र यादव 4 फिल्म कर चुके हैं इस फिल्म को लखनऊ में विभिन्न जगहों पर शूटिंग किया गया है फिल्म में रजा मुराद एक दबंग नेता का किरदार निभा रहे हैं जिनकी बेटी का किरदार मुस्कान खान ने किया है मुस्कान ने पहले जानवी कपूर के साथ कारगिल गर्ल फिल्म में भी काम किया है साथ ही दबंग नेता के वफादार साथी बंधु का किरदार असरार अहमद खान ने किया है असरार जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर और राइटर है।
निर्देशक टाइगर योगेंद्र यादव ने लखनऊ में बिखेरा जलवा
