लखनऊ Ap3news- विकासनगर के कुर्सी रोड स्थित एक आइसक्रीम शॉप पर आइसक्रीम खरीदने आए युवकों से शॉप मालिक का विवाद हो गया। आरोप है कि आरोपितों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इंस्पेक्टर विकासनगर रामकुमार यादव ने बताया कि मूल रूप से आजमगढ़ निवासी मो. इस्माइल की कुर्सी रोड पर आइसक्रीम की शॉप है। इस्माइल के मुताबिक रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर रहे थे। तभी 3-4 युवक आए और आइसक्रीम मांगने लगे। थोड़ी देर में ही आरोपित गालीगलौज मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर फायरिंग कर भाग गए। इंस्पेक्टर का कहना है कि प्रथम दृष्टया फायरिंग के साक्ष्य नहीं मिले हैं। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
आइसक्रीम पार्लर पर मारपीट, फायरिंग
