-विकासनगर में बैंक जाते समय बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को बनाया निशाना
लखनऊ Ap3news- विकासनगर के चर्च रोड पर शातिर टप्पेबाजों ने पुलिस कर्मी बन एक बुजुर्ग महिला को चेकिंग का डर दिखा कर उसके जेवर ले लिए। महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही आरोपित चंपत हो गए।
इंस्पेक्टर विकासनगर रामकुमार यादव ने बताया कि सेक्टर-दो विकासनगर सुजाता वर्मा (70) बुधवार को बैंक में पेंशन के रुपये निकालने के लिए जा रही थीं। सुजाता के मुताबिक चर्च रोड पर दो युवक उसके पास आए और पुलिस लहजे में उसे फटकार लगाने लगे। आरोपितों ने मर्डर व चेकिंग का डर दिखाते हुए पहने हुए कंगन, कान के टॉप्स और अंगूठी उतार कर अंदर रखने को कहा। पीड़िता डर गई और सारे जेवर उतारने लगी। तभी एक आरोपित ने सारे जेवरअपने हाथ मे लेकर एक कागज में रखने के बाद पीड़िता को थमा दिया। दोनो आरोपितों के जाने के बाद पीड़िता बैंक पहुंच कर कागज खोला तो उसमे जेवर की जगह कांच के एक कंगन निकला। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
टप्पेबाजों ने चेकिंग के डर दिखा वृद्धा के ले उड़े जेवर
