-विकासनगर में 27 अप्रैल की रात एक आइसक्रीम पार्लर में हुई थी घटना
लखनऊ। विकासनगर में चुनावी रंजिश के चलते आइसक्रीम पार्लर में घुसकर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
इंस्पेक्टर विकासनगर रामकुमार यादव ने बताया कि आजमगढ़ निवासी मो. इस्माइल का रौनक अपार्टमेंट के पास रेनबो आइसक्रीम पार्लर है। 27 अप्रैल की रात जब मो.इस्माइल शॉप को बंद कर रहा था। तभी आरोप है कि मौके पर पहुंचे बाइक सवार तीन-चार युवकों ने गालीगलौज व मारपीट की थी। विरोध करने पर फायरिंग करते हुए भाग गए थे। घटना के बाद पीड़ित इस्माइल ने प्रधानी चुनाव 2015 की रंजिश के चलते हमला करने का आरोपित लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक एफआईआर के आधार पर प्रकाश में आए आरोपित खुर्रमनगर निवासी मो. बिलाल शेख, इंदिरानगर निवासी अनस और सरफराज आलम को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में कुछ और भी आरोपितों के नाम प्रकाश में आए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
