लखनऊ Ap3news- विकासनगर में झोपड़ पट्टी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने सोमवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर विकासनगर रामकुमार यादव ने बताया कि झोपड़पट्टी निवासज राम स्वरूप परिवार के साथ रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करता है। सोमवार को घर के सभी सदस्य शादी समारोह में गए थे। उसकी बेटी अंशू (16वर्ष) घर पर अकेली थी। देर शाम अंशू ने झोपड़ी में डुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने उसके शव को फांसी पर लटकता देख पुलिस व घर वालों को घटना की सूचना दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विकासनगर में किशोरी ने लगाई फांसी, मौत
