-परिवारीजनों ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज करवाई रिपोर्ट
लखनऊAp3news- मड़ियांव के भिठौली के पास शुक्रवार को कार सवार बदमाशों ने युवती का अपहरण कर लिया। सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस काफी देर तक युवती की तलास में हलकान रही। हालांकि परिवारीजनों ने युवती के प्रेमी पर ही अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इंस्पेक्टर का दावा है कि दोनों शादीशुदा हैं। परिवारीजनों के विरोध करने पर युवती अपनी मर्जी से गई है। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
जानकीपुरम के सेक्टर-तीन निवासी आरपी सिंह के मुताबिक उसकी बेटी शालिनी सिंह (24) निजी कॉलेज की टीचर है। वह शुक्रवार को मित्र प्रशांत गुप्ता के साथ निजी काम से जा रही थी। भिठौली के पास कार से आए सेक्टर-तीन जानकीपुरम निवासी आदेश त्रिपाठी व उसके तीन-चार साथियों ने ओवरटेक करके रोक लिया और शालिनी को जबरन अपने साथ ले जाने लगे। प्रशांत के विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी और शालिनी को लेकर चले गए। इंस्पेक्टर मड़ियांव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पड़ताल की गई इस पर पता चला कि दोनों ने 11 अप्रैल को आर्य समाज मंदिर से शादी कर ली है। न्यायालय में भी शादी का रजिस्ट्रेशन है। इधर शालिनी के घर वालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी और घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा रखी थी। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाया जा रहा है। आगे की कार्रवाई शालिनी के बयान के आधार पर की जाएगी।