लखनऊAp3news-एएसपी ट्रांसगोमती अमित कुमार शनिवार को जानकीपुरम थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर जानकीपुरम मुहम्मद अशरफ के साथ थाना परिसर व बैरिक का जायजा लेकर साफ सफाई से सम्बंधित उचित दिशा निर्देश दिया। लावारिस व मुकदमाती वाहनों के रख रखाव के लिए इंस्पेक्टर का मार्गदर्शन किया।
इसके अलावा उन्होंने थाने के अभिलेखों की जांच की। इसके साथ ही एएसपी ने थाने पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को आगंतुकों के साथ मधुर व्यवहार करने का पाठ पढ़ाया। साथ ही छह महीने से अधिक लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने को कहा। उन्होंने मौजुद पुलिस कर्मियों से कहा कि क्षेत्र में टप्पेबाजी व स्नेचिंग की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएंगी।
इसके लिए चिन्हित पॉइंट पर नियमित वाहन चेकिंग होनी चाहिए।