लखनऊAp3news- रोटरी क्लब लखनऊ प्राइम ने रविवार को खुनखुन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। केजीएमयू के सहयोग से आयोजित शिविर में 54 यूनिट्स रक्त एकत्र हुआ।

अध्यक्ष अमित वर्मा व सचिव दीपेश भार्गव ने बताया कि शिविर में फ़्री डेंटल चेकअप तथा रक्त जाँच भी की गई।


इस दौरान सतनाम सिंह रेखी, कमल भंडारी, अनुकेश यादव, नरेश अग्रवाल ,डॉ एन के गुप्ता ,डॉ प्रद्युमन मिश्रा, राजन दीक्षित, अभिमन्यु वर्मा, शालिनी पांडे व चौक पुलिस थाने के सिपाहियों ने भी रक्तदान केे किया।