लखनऊ Ap3news– सेक्टर सी निवासी श्रुति पांडे ने यूपी पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने क्षेत्र का मान बढ़ाने के साथ ही अपने पिता के सपनों को साकार किया है| श्रुति पांडे के पिता पीएन पांडेय पासपोर्ट विभाग लखनऊ में कार्यरत हैं, श्रुति बचपन से ही होनहार छात्रा रही हैं, बचपन से ही उनके अंदर कुछ करने व कुछ बनने की ललक रही है| श्रुति पांडे ने 2016 में बीएचएमएस करने के उपरांत 2017 में आयोजित पीसीएस परीक्षा में सम्मिलित हुई थी| पीसीएस परीक्षा में सफलता मिलने के बाद श्रुति पांडे के परिवार के साथ साथ उनके क्षेत्र में भी खुशी की लहर है, श्रुति को सेल टैक्स विभाग मिला है, श्रुति पांडे का कहना है वे आगे भी तैयारी करती रहेंगी और आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण करने का लक्ष्य हैं
पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर , श्रुति पांडे ने सफलता का श्रेय पिता को दिया
