लखनऊ Ap3news- बाल महिला सेवा संगठन की वार्ड कमेटी के गठन के तहत फैजुल्लागंज तृतीय में वार्ड कमेटी का गठन किया गया। इशरत जहां को वार्ड अध्यक्ष चुना गया। कमेटी में 13 सदस्य हैं।
इस अवसर पर इशरत जहां ने कहा कि वह फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड में बाल महिला सेवा संगठन के मिशन को घर-घर पहुंचाने का कार्य करेंगी। उन्होंने स्वच्छ सुंदर विकसित व अपराध मुक्त फैजुल्लागंज के संकल्प के प्रति खुद को प्रतिबद्ध बताया । इस दौरान अध्यक्ष ममता त्रिपाठी, आशा मौर्या, मीना पाण्डेय, वीपीएस तोमर, लीलावती कुशवाहा व राम विलास शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।