लखनऊ Ap3news-दशहरा के उपलक्ष्य में त्रिवेणी नगर में स्थित सौभाग्य फाउंडेशन परिसर में दशहरा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राघव मेहरोत्रा द्वारा रावण दहन शुभ कार्य किया गया।
सौभाग्य फाउंडेशन के संस्थापक व प्रेसीडेंट अमित मेहरोत्रा ने दिव्यांगजनो को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने स्किल इंडिया मिशन के बारे बताया कि कैसे स्किल इंडिया मिशन “बुराई पर अच्छाई” पर जीत की तरह ही काम कर रहा है। इस मौके पर उन्होंने दिव्यांगजनो को मिठाईया वितरित की। साथ ही सौभाग्य फाउंडेशन और ए. के. इवेंट्स के सौजन्य से संस्था में प्रशिक्षण ले रहे दिव्यांगजनो को दशहरा के उपलक्ष्य में दीया और कम्बल का वितरण किया गया।
संस्था की सचिव श्रीमती पूजा मेहरोत्रा ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था में प्रशिक्षण ले रहे 250 दिव्यांगजनो ने बहुत ही उत्साह और हर्ष के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। दिव्यांगजनो ने आने वाली दीपावली के पावन पर्व पर पटाखे मुक्त दीवाली मनाने की शपथ ली और साथ ही अपने परिवार और अपने मित्रों को भी पटाखे मुक्त दीवाली मनवाने के लिए वचन दिया।