लखनऊ एपी3– गुडम्बा थाना क्षेत्र के कन्हैयानगर में चोरों ने एक टीचर के बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर व हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
एसआई नदीम सिद्दीकी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कन्हैयानगर निवासी रेखा सिंह बहराइच में सहायक अध्यापक हैं। उनके पति रामप्रकाश सिंह कोआपरेटिव बैंक से रिरायर्ड हैं। रेखा के मुताबिक मंगलवार की रात घर मे ताला लगाकर दोनों अपने पैतृक आवास विकासनगर गए हुए थे। बुधवार सुबह वापस लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर कमरे और अलमारी के भी ताले टूटे मिले। सारा सामान अस्त व्यस्त था। पीड़ित रेखा के मुताबिक चोरों ने अलमारी में रखी जेवर व नकदी चोरी कर ले गए।
टीचर के बंद मकान से जेवर नकदी चोरी
