लखनऊ एपी3 -हरदोई के वैटगंज निवासी मोहम्मद तैय्यब और श्रीमती तबस्सुम के पुत्र सबीह कामिल ने भोपाल एम्स में कई विषयों में 10 गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास।
एमबीबीएस में टॉप करने के साथ उन्होंने 10 गोल्ड मेडल जीतकर न केवल हरदोई का बल्कि अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया। सबीह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा हरदोई के सेंट जेम्स स्कूल से गृहण की और उन्होंने दसवीं व बारहवीं में भी पूरे ज़िले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये थे।
भोपाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में सबीह कामिल और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।
सबीह के पिता पेशे से किसान और माँ प्राइमरी टीचर हैं।